पिंपरी. पेट्रोल, डीजल, गैस के साथ ही जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों में हुई वृद्धि के विरोध में शनिवार को शिवसेना की ओर से तीव्र आंदोलन किया गया. इस समय शिवसेना की एक महिला ने देवी का रूप धारण कर मंहगाई के भस्मासुर का वध किया.
पिंपरी के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतला चौक में हुए इस आंदोलन में सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक गौतम चाबुकस्वार, शहर प्रमुख राहुल कलाटे, महिला शहर संगठक सुलभा उबाले, नगरसेविका मीनल यादव, रेखा दर्शिले, शारदा बाबर, नगरसेवक अमित गावडे, पूर्व नगरसेवक मारुति भापकर, प्रकाश बाबर, मधुकर बाबर, विनायक रणसुभे, सल्लागार भगवान वाल्हेकर, पिंपरी युवासेना अधिकारी सचिन सानप, चिंचवड युवासेना अधिकारी राकेश वाकुर्डे, अमित शिंदे, निलेश मुटके, गजाजन चिंचवडे, सुखदेव नरले, योगेश बाबर, युवराज दाखले आदि कार्यकर्ते उपस्थित थे.
इस समय सांसद श्रीरंग बारणे ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, गैस के साथ ही सभी जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. बढ़ती महंगाई के कारण जनता परेशान हो गई है. सरकार ने किसानों के कर्ज माफी का वादा किया था. लेकिन कितने किसानों को कर्ज माफी दी गई है, इसके बारे में बताने के लिए सरकार तैयार नहीं है. देश की विकास दर कम हो गई है. पिछले तीन सामलों में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है. लेकिन शिवसेना सरकार की सहयोगी पार्टी होने के बाद भी जनता के साथ है. शिवसेना को सत्ता की नहीं बल्कि जनता की फिकर है. जनता को महंगाई के दाग देनेवाली सरकार को हम अच्छी तरह से सबक सिखाएंगे.
गौतम चाबुकस्वार ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार असफल हो गई है. इस सरकार के राज में हर वस्तु के दाम बढ़ गए है. जनता परेशान है. लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ आश्वासनों के भरोसे ही चल रही है. लेकिन वे भाजपा को अपने आश्वासनों की पूर्ति करने की कोई फिकर नहीं है.
शहर प्रमुख राहुल कलाटे ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिनों का आश्वासन दिया था. इस आश्वासन की बदौलत जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी थी. लेकिन भाजपा जनता के विश्वास पर खरी नहीं उतरी है.
सुलभा उबाले ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने कहा था कि विदेशों में जमा काला धन भारत लाया जाएगा और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे. लेकि अब सरकार अपने वादे से पलट गई है.