जलगांव (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):जलगांव, सं. जिले के जामनेर में दुर्लभ सुगंधित औषधि वनस्पति संशोधन केंद्र शुरू होने जा रहा है. देश का दूसरा तो महाराष्ट्र का यह पहला ही इस तरह का संशोधन केंद्र कहलाया जाएगा. इसके लिए आयुष मंत्रालय ने 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. मिली जानकारी के अनुसार जामनेर के गारखेड़ा ग्राम इलाके में 50 एकड़ जमीन पर यह केंद्र शुरू होगा.
जामनेर में दुर्लभ सुगंधित औषधि वनस्पति संशोधन केंद्र शुरू करने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की ओर भेजा था. इसके चलते जून में जामनेर पहुंचकर आयुष मंत्रालय की एक टीम ने जगह समेत जरुरी बातों का निरिक्षण किया था.
इस निरिक्षण की रिपोर्ट के बाद जामनेर में केंद्र से मंजूरी मिली है. आयुष विभाग की उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद्मप्रिया बालकृष्णन ने मुंबई के आयुष विभाग के राज्य संचालक को आदेश दिया है कि 50 एकड़ जगह केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय की और हस्तांतरित करे जगह हस्तांतरित होते ही वहां अत्याधुनिक प्रयोगशाला, कार्यालय इमारत,500 से 600 अधिकारी, कर्मचारी,संशोधकों के लिए आवासीय व्यवस्था की जाएगी.