अहमदनगर (तेज समाचार डेस्क). महाराष्ट्र के अहमदनगर शहर के मालीवाड़ा परिसर में स्थित मारुति कुरियर कार्यालय में आए पार्सल में अचानक विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में वहां काम कर रहे दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. इन दोनों घायलों के नाम संदीप बाबुराव भुजबल (38) और संजय मच्छिंद्र क्षीरसागर (27, निवासी भिंगार) बताए गए है. दोनों को शहर के आनंदऋषि हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
यह विस्फोट क्रूड बम का होने की जानकारी नाशिक परीक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक विनयकुमार चौबे ने बुधवार को दी. संबंधित पार्सल पुणे की सरहद संगठन के संस्थापक संजय नहार को भेजा जानेवाला था. इस घटना से भारी हडकंप मचा है.राष्ट्रीय स्तर की जांच एजेंसियों ने भी विस्फोट की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
– सरहद संस्था के संजय नहार की हत्या का षड्यंत्र
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को मारुति कुरियर कंपनी के कार्यालय में जमा हुए पार्सलों की छटनी करते समय रात करीब 10.30 बजे एक पार्सल में अचानकर विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि यह पार्सल पुणे के सरहद संगठन के संस्थापक संजय नहार को भेजा जाना था. सरहद संगठन के माध्यम से विगत अनेक सालों से संजय नहार जम्मू-काश्मीर में शांति प्रस्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. बम का पार्सल भेजकर उनकी हत्या की साजिश की जा रही थी. नाशिक परीक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक विनयकुमार चौबे ने बुधवार सुबह घटनास्थल का जायजा लिया. बाद में पत्रकार परिषद में जानकारी देते चौबे ने यह बम्ब विस्फोट क्रूड बम यानी हाथ से तैयार किए गए बम से होने की जानकारी दी.
– आरोपी का स्केच जारी
उन्होंने कहा कि, एक छोटे आकार के रेडियो में एक पाइप में यह बम लगाया गया था. मंगलवार दोपहर 3 बजे किसी व्यक्ति ने यह पार्सल मारुति कुरियर के कार्यालय में दिया था. रात के समय पार्सल अलग करे समय इस पार्सल में से कुछ आवाज आने के कारण संदेह निर्माण हुआ. पार्सल पर एक चिठ्ठी भी लिखी थी. पार्सल के बारे में आशंका होने पर मारुति कुरियर के कर्मचारी क्षीरसागर पार्सल खोलकर देखने पर रेडियो दिखाई दिया. रेडियो का बटन दबाते ही विस्फोट हुआ. उसी तरह पार्सल बुक करते समय दिया नगर शहर के तारकपुर परिसर का पता भी झूठा पाया गया है. इस दौरान मारुति कुरियर कंपनी के कर्मियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध आरोपी का स्कैच जारी किया है. इस दौरान सरहद संगठन के संस्थापक संजय नहार को यह पार्सल किसने और किस लिए भेजा था, इसके पीछे हत्या के षड़यंत्र की आशंका की दृष्टि से पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच के लिए पुलिस के 8 पथक नियुक्त करने की जानकारी महानिरीक्षक चौबे ने दी है.