- राज्य के 89.5 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण
- 93.5 प्रतिशत लड़कियां, 86.65 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण
पुणे (तेज समाचार डेस्क). सीबीएसई और आईसीएसई के बाद महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से मंगलवार को एचएससी (12वीं) की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया. फरवरी व मार्च 2017 में ली गई इस परीक्षा में हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी और लड़कों को पीछे छोड़ दिया. वहीं कोंकण विभाग ने इस बार भी अव्वल आने का सिलसिला बरकरार रखा है. इस बार राज्य में 12,79,406 में से 12,79,406 स्टूडेंट्स (89.5 प्रतिशत) पास हुए हैं. जिसमें 93.5 प्रतिशत लड़कियां और 86.65 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. इस बार भी कोंकण विभाग आगे रहा. उसके सर्वाधिक 95.20 बच्चे पास हुए तो नाशिक व लातूर सबसे पीछे रहे. दोनों विभागों के 88.22 बच्चे उत्तीर्ण हुए. 9 जून को विद्यार्थियों को मार्क शीट्स प्रदान की जाएगी. इस परीक्षा के लिए कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में राज्यभर से तकरीबन 15 लाख विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था.
– पिछले साल की तुलना में अधिक बच्चे पास
पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक बच्चे पास हुए हैं. सभी शाखाओं में यह वृद्धि देखी गई है. पिछले वर्ष जहां 8६.६० प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीण हुए थे, तो इस बार ८९.५० फीसदी विद्यार्थी सफल हुए. यह वृद्धि २.९० फीसदी रही. विज्ञान शाखा के नतीजे ९५.८५, कला शाखा के ८१.९१, वाणिज्य का ९०.५७ व व्यावसायिक पाठ्यक्रम का ८६.२६ प्रतिशत रहा.
-११ विषयों का रिजल्ट १०० प्रतिशत
इस बार कुल १६२ विषयों में परीक्षा ली गई. जिसमें से ११ विषयों के नतीजे शत प्रतिशत रहे.
– अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की पुनर्परीक्षा जुलाई में
अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का शैक्षणित वर्ष बेकार न जाए, इसलिए उनकी दोबारा परीक्षा लेने की योजना राज्य सरकार ने बनाई. यह परंपरा जुलाई – अगस्त २०१५ से शुरू है. इस बार ११ जुलाई को यह परीक्षा ली जाएगी. मंडल की वेबसाइट पर जल्द ही इस परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जाएगा.
-रिजल्ट विभागीय स्तर पर
विभाग रिजल्ट (%)
पुणे : 91.16
नागपुर : 89.05
औरंगाबाद : 89.83
मुंबई : 88.83
कोल्हापुर : 91.40
अमरावती : 89.12
नाशिक : 88.22
लातूर : 88.22
कोंकण : 95.20