पिंपरी. देश की जनता के प्रेरणास्रोत व संविधान के रचयिता बाबासाहेब आंबेडकर की अस्मिता पर कुठाराघात कर उनका व उनके विचारों का अपमान करनेवाले वामपंथी नेता व कांग्रेस समर्थित विधायक जिग्नेश मेवाणी, देश विरोधी बयानबाजी करनेवाले उमर खालिद दोनों के गठजोड़ से महाराष्ट्र में अशांति फैलाने की कोशिश करनेवाले प्रकाश आंबेडकर का षड़यंत्र सफल नहीं होने देंगे. यह हुंकार सांसद अमर साबले ने पुणे में भरी.
– जिग्नेश ने किया बाबा साहेब का अपमान
साबले ने कहा कि गत दिनों एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें गुजरात के नवनिर्वाचित विधायक जिग्नेश मेवानी कह रहा है कि बाबासाहेब आंबेडकर से मेरा दृष्टिकोण अलग हो सकता है. उसने कहा कि बाबा साहेब का शब्द ‘पत्थर की लकीर नहीं है.’ साबले ने कहा कि जिस बाबासाहेब को आदर्श मान कर हमारी युवा पीढ़ी देश के विकास में अपना योगदान दे रही है, उन्हीं बाबासाहेब के बारे में इस तरह की विवादित टिप्पणी करनेवाला जिग्नेश मेवानी महाराष्ट्र के दलितों को भड़का कर यहां की शांति व एकता को खंडित करने का षड़यंत्र रच रहा है. लेकिन हम किसी भी कीमत पर मेवानी के षड़यंत्र को राज्य में सफल नहीं होने देंगे.
– युवा पीढ़ी के आदर्श हैं बाबासाहेब
साबले ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने देश को अमूल्य संविधान दिया, माता-बहनों के उद्धार के लिए हिंदू कोड बिल दिया, देश को संसदीय लोकतंत्र दिया. मजदूरों के लिए मानवतावादी कानून बनाया व विश्व को शांति तथा अहिंसा का मार्ग दिखानेवाले भगवान गौतम बुद्ध के धम्म के माध्यम से दलितों का उद्धार किया. बाबासाहेब के विचारों का आधार लेकर ही हमारी युवा पीढ़ी देश के विकास में अपना योगदान दे रही है. इस कारण कोई भी व्यक्ति बाबा साहेब के विचारों के प्रति आपत्ति व्यक्त नहीं कर सकता. लेकिन विधायक बनते ही जिग्नेश मेवानी के पर निकल आए हैं. ऐसे वामपंथी विचारधारा के मेवाणी को साथ में लेकर प्रकाश आंबेडर महाराष्ट्र में अशांति फैलाने का कथित प्रयास कर रहे हैं. यह बाबा साहेब का अपमान है.
…तो देश में अराजकता फैलेगी
साबले ने कहा कि बाबासाहेब के विचारों को नकारनेवाला जिग्नेश मेवानी व हर बार देश विरोधी बयानबाजी करनेवाला देशद्रोह का आरोपी उमर खालिद तथा देश विरोधी तथा आंबेडकर आंदोलन के विरोधियों को साथ में लेकर काम करनेवाले प्रकाश आंबेडकर राज्य में अशांति व फूट डालने की राजनीति कर रहे हैं. राज्य की राजनीति में बाबासाहेब का नाम लेकर उनके ही विचारों का विरोध करते हुए, लोकतंत्र का विद्रोह करते हुए राजनीति में आना चाहते हैं, तो यह निश्चित है कि देश में चारों ओर अराजकता का राज होगा.
– इन लोगों के बहकावे में न आएं युवा
सांसद अमर साबले ने युवाओं से अपील की है कि देश के सभी आंबेडकर प्रेमी व भगवान गौतम बुद्ध के धम्म पर विश्वास करनेवाले नागरिक बाबासाहेब के नाम पर देश में अराजकता का माहौल निर्माण करनेवाले इन लोगों से सावधान रहे. इससे हम सभी का नुकसान है. हम विकास की राह पर आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन इन लोगों की बातों में आकर राज्य व देश को और पीछे ले जाने के इन लोगों के षड़यंत्र में सहभागी न हो.