लखनऊ. योगी जी हमारे महाराष्ट्र को भी उत्तर प्रदेश में शामिल कर लो और हमारा कर्जा भी माफ करा दो. यह अनूठी गुहार महाराष्ट्र के किसानों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई है.
ज्ञात हो कि योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही अपनी पहली कैबिनेट बैठक में किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ कर दिया है. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के किसान काफी दिनों से कर्ज माफ करने की मांग कर रहे हैं. स्वाभिमान शेतकरी संगठन के किसान नेता व सांसद राजू शेट्टी ने बुलढाणा जनपद के किसानों की दुर्दशा को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस जिले को उत्तर प्रदेश में शामिल करने की मांग की है.
दरअसल, कर्ज के बोझ तले दबे महाराष्ट्र में किसानों की हालत काफी चिंताजनक है. महाराष्ट्र के कई किसानों ने पिछले कुछ सालों में आत्महत्याएं भी की हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में बनी योगी सरकार ने हाल ही में सूबे के किसानों का एक लाख रुपए का ऋण माफ करने का एलान कर दिया है. ऐसे में देशभर के किसान अपने प्रदेश के मुखियाओं से ऐसे करने का दबाव बनाने लगे हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र के किसानों की अनोखी मांग भी सामने आई है.
महाराष्ट्र के कई किसान नेताओं ने मिलकर सीएम योगी को पत्र लिखा है, इसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ से महाराष्ट्र के बुलढाणा समेत कई जिलों को यूपी के शामिल करने की मांग की है, जिससे यहां के किसानों का भी कर्ज माफ हो सके.
पत्र में सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि दोनों ही राज्य में बीजेपी की सरकार है. यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने वादे को पूरा करते हुए किसानों का ऋण माफ कर दिया. लेकिन किसानों के बल पर सत्ता में लौटी बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपना वादा पूरा नहीं किया. यहां के गरीब किसान भूखमरी के कगार पर हैं. राजू ने लिखा है कि हमारे किसान कर्ज में डूबे होने कारण आत्महत्या कर रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार इन किसानों की मदद नहीं कर रही है. पिछले साल सैकड़ों टन प्याज को सड़कों पर फेकना पड़ा. क्योंकि सरकार ने उन्हें उचित मूल्य नही दिया. सरकार की ओर से मदद ना मिलने से किसान कर्ज में दबते चले जा रहे हैं.