अकोला(अवेस सिद्दीकी): स्थानीय अकोट फाईल परिसर के शिकायत निवारण केंद्र क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले नायगाव परिसर में उपभोक्ताओं को अवैध रूप से बिजली कनेकशन दिए जाने का मामला सामने आया है सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अकोट फाईल के पूर पीड़ित कॉलनी, मस्तान चौक,सोलाह सौ प्लॉट आदी परिसर में लाइनमैन की सहायता से विद्युत भुगतान बाकी होने के बावजूद नए मीटर लगाए जा रहे हैं तथा मिटर मे अनुचीत काम कर मिटर रिडींग कम की जारही है जिसकी वजह से महावितरण कंपनी का बड़ा नुकसान कर लाइनमैन अपना जेब भर रहे है। सूत्रों द्वारा प्राप्त मालूमात के अनुसार नायगाव परिसर के एक उपभोक्ता जिस पर करीब 4700 रिडीग युनिट का विद्युत भुगतान बीते एक साल से बाकी था उक्त उपभोक्ता तथा क्षेत्र के लाईन मॅन द्वारा दस्तावेज का झोल कर नया मीटर लगा दिया गया तथा किसी प्रकार का विद्युत भूगतान नही किया गया,परीसर मे इस प्रकार के कई विद्युत मीटर लगाए गए है जिनके पीछे लाखो रुपयो का भ्रष्टाचार किए जाने की जानकारी कार्यालयीन सुत्रो से प्राप्त हुई है । बता दे की विगत महीने से महा वितरण द्वारा विद्युत भुगतान वसूली अभियान जारी है जिसके चलते थकीत उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं किंतु उपरोक्त वर्णन किए ऐसे कई मीटर है जिन पर पुराने हजारों रुपए का विद्युत भुगतान बाकी है लेकिन इन पर कोई कारवाइ नहीं की जा रही है तथा महा वितरण कंपनी को लाखो का चूना लगाया जा रहा है वितरण कंपनी के नियमों को पूर्ण रुप से ताक पर रखकर अधिकारी एवं कर्मचारी अपना जेब भर रहे हैं इस संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों ने दखल लेकर संबंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही कर अकोट फाईल परिसर मे छापे मारी करवाई करते हुए मिटरो की जांच करनी चाहीए