जलगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि). महावितरण जलगांव विभाग कर्मचारी संयुक्त कृती समिती की ओर से गणेश बाविस्कर विदगांव कक्ष को ग्राहको की बिजली चोरी को जिम्मेदार ठहराकर निलंबित करने पर शुरू किए आंदोलन की दखल लेकर प्रशासन ने कार्यकारी अभियंता जलगांव विभाग के साथ कृती समिती के पदाधिकारी को आंदोलन पर चर्चा करने की बैठक हुई.
प्रशासन की ओर से कार्यकारी अभियंता ने कहा कि जिन उपकार्यकारी अभियंता को निलंबित किया है, उन्होंने किस प्रकार से सुचना की थी, गणेश बाविस्कर को लिखित आदेशानुसार संबंधित गांव का भार था यां नहीं ऐसा अहवाल प्राप्त होने पर ही वरिष्ठ कार्यालय की अनुमती से हम निलंबन रद्द करेंगे. कृती समिती ने आंदोलन पिछे लेने की बिनंती प्रशासन ने की. लेकिन प्रशासन का प्रस्ताव नामंजुर कर संयुक्त कृती समिती के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने काला फिता लगाकर अपना निषेध आंदोलन शुरू रखेंगे. फिर भी प्रशासन अपनी भुमिका कायम रहने पर कृती समिती सामुहिक रूप से काम बंद आंदोलन शुरू करता सकता है, ऐसी चेतावनी भी दी. इस दौरान जलगांव विभाग के वर्कर्स फेडरेशन के सचिव मुकेश बारी, कामगार महासंघ के आर.डी.ओतारी, बहुजन फोरम के गणेश जाधव, महाराष्ट्र बिजली तकनीक कामगार संगठन के विजय मराठे, विद्युत क्षेत्र तकनीक कामगार, संजीव बारी, विभागीय वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष दिनेश बडगुजर, नासिर शेख व पदाधिकारी उपस्थित थे.

