धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). बाजारों में तथा सड़क किनारे स्थित दुकानों के बाहर महिलाओं की प्रतिमा पर उनके अंडर गारमेंट्स की दुकानों के बाहर नुमाइश कर बिक्री की जाती है जिसके कारण महिलाओं को और स्कूल की छात्रों को चौराहे पर खड़े मनचले मजनू उन्हें देखकर अश्लील हरकतें करते हैं उत्पादकों को सड़क पर प्रतिमा पर सजाकर बिक्री को बंद करने की मांग महिला कांग्रेस ने उप ज़िला अधिकारी शुभांगी भारती को ज्ञापन सौंपकर की है .
महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गायत्री देवी संजय जैसवाल ने बताया है कि शहर की अनेक दुकानों के शो रूम के बाहर महिलाओं की प्रतीकात्मक प्रतिमा को महिलाओं के अंडर गारमेंट्स कपड़े पहनाकर सड़कों की ओर खड़े किया जाता है . जिसके कारण रहगुजर महिलाओं को बाजार में दुकानों के सामने खड़े आवरा लड़कों के द्वारा छेड़छाड़ किया जाता है और प्रतिमा पर पहने हुए अंडर गारमेंट्स कपडे की ओर ध्यान आकर्षित कर महिलाओं को तथा विद्यालय लड़कियों को परेशान किया जा रहा है .प्रशासन द्वारा इन रोड रोमियों का बंदोबस्त कर दुकानों के बाहर प्रतिमा पर लेडीज अंडर गारमेंट्स सजाकर बैटरी करने वाले दुकानदारों को इस तरह से महिलाओं के अंडर गारमेंट्स महिला प्रतिमा पर सजाकर बेचने पर प्रतिबंध लागाए जाने की मांग जिला अध्यक्ष गायत्री जैस्वाल उप जिला अध्यक्ष शोभा जाधव युवती जिला अध्यक्ष नाजमीन शेख शीतल काके स्वाति आगलावे उज्जवल वाघ आदि महिलाओं ने ज़िला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर की है .