सहारनपुर (तेज समाचार डेस्क). उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक अमानवीय घटना सामने आयी है. यहां की कुछ महिलाओं ने एक युवक पर छेड़खानी का संगीन आरोप लगा कर युवक को सरेआम अपना पेशाब पीने के लिए मजबूर कर दिया. इस घटना से युवक इतना शर्मसार हो गया कि ग्लानी में उसने जहर पी लिया. युवक को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र के राकेश टाकीज इंद्रा कालोनी परसर में होली से एक दिन पहले यानी 28 फरवरी को सूरज एक ढाबे पर बैठा खाना खा रहा था. तभी वहां पर मोहल्ले की ही रहने वाली एक महिला छोले लेने के लिए आयी. इसी समय वहां मौजूद कुछ लोगों ने उस महिला और सूरज को पकड़ लिया और सूरज पर उस महिला से छेड़खानी का आरोप लगाया. कुछ देर बात लोगों ने महिला को जाने दिया और सूरज की पिटाई कर दी. इसके बाद कुछ लोगों ने बीचबचाव कर सूरज को बचा लिया.
उस ऐसा लगा कि मामला खत्म हो गया है, लेकिन सूरज की पिटाई करनेवालों ने रविवार देर रात पंचायत बुलाई. सूरज की मां सरोज ने जिला अस्पताल में आरोप लगाते हुए बताया कि पंचायत में सूरज की फिर से पिटाई की गई और उस पर महिलाओं को गलत नजर से देखने का आरोप लगाया गया है. बताया जाता है कि पंचायत में मौजूद कुछ महिलाओं ने बाल्टी में अपना पेशाब एकत्रित किया और भरी पंचायत में सूरज को जबरन पिला दिया.
महिलाओं द्वारा बिना किसी गलती के ऐसी घिनौनी सजा मिलने से उसे आत्मग्लानी महसूस हुई और उसने रात में ही अपने घर जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. सूरज इस वक्त जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. सिटी कोतवाली पुलिस से मामले के बारे में जानकारी मांगी गई तो पुलिस ने मामले की जानकारी होने से इनकार दिया. हालांकि एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले में जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस को अस्पताल भेज कर पता करने के लिए कहा था. मामले की जांच की जा रही है और निश्चित ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि यह एक अमानवीय कृत्य है, इसके कानूनन कभी बर्दाश्न नहीं किया जाएगा.

