अकोला(अवेस सिद्दीकी): महिलाओ की सुरक्षा हेतू जिला पुलीस प्रशसन तत्पर है तथा कोई अनुचित घटना न हो इस लिए प्रशासन कटीबध होने का आश्वासन स्थनिय प्रमिलाताई ओक हॉल मे आयोजित जनजागृती कार्यक्रम मे जिला पुलीस अधीक्षक राकेश कला सागर ने दिया कार्यक्रम मे जिला पुलीस अधीक्षक राकेश कला सागर ,जिला अपर पुलीस अधीक्षक विजयकांत सागर,उपविभागीय पोलीस अधिकारी उमेश माने पाटील,तनु विजयकांत सागर,मानसा कला सागर,उपमहापौर वैशाली शेळके आदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
शहर में चैन स्नेचिंग की बढ़ती हुई घटनाओं की वजह से महिलाओं में डर का वातावरण फैल गया है इसी के चलते पुलीस अधीक्षक द्वारा कार्यशाला तथा मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिस्मे दक्षता सूचना मालूमात पत्र का उदघाटन किया गया महिलाओ को मार्गदर्शन करते हुए पुलीस अधीक्षक ने बताया की शहर मे अबतक कुल 38 चैन स्नेचिंग की घटनाए सामने आई है जिस्मे अधिकतर खदान एवं सिविल लाईन परिसर का समावेश है महिलाए सतर्क रहे तथा किसी भी प्रकार की अनुचित घटना घटने पर तत्काल रूप से कंट्रोल रूम 100 या 07242435500/2445333 इन दूरध्वनी क्रमांक पर सम्पर्क कर पुलीस को सूचित करे,मुम्कीन हो तो रात मे अकेले या स्ट्रीट लाईट न होने वाले परिसर मे सोने के गेहने पहन कर न घुमे आदी दक्षता के मंत्र दिए गए तथा कार्यक्रम मे रखे गए सुझाव डिब्बो की मालूमात को गोपनीय रखा गया उनहोणे बताया महिलाओ की सुरक्षा हेतू पुलीस प्रशासन तत्पर है तथा आव्हान किया के प्रत्येक नागरिक अपने घर परिसर मे सि सि टीव्ही कॅमेरा लगाने का प्रयास करे ताकी इन घटनाओ की जांच करने मे पुलीस को आसानी हो। कर्यक्रम मे पुलीस अधिकारी एवं कर्मचारी का विशेष सहयोग रहा