नई दिल्ली. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. सबसे बड़ी चुनौती होती है, जजों को उनके द्वारा पूछे गए सवालों के ऐसे जवाब देना, जिसकी उन्होंने कल्पना भी न की होगी. ऐसे ही अद्भूत उत्तरों के आधार पर ही भारतीय सुंदरी मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड 2017 का ताज़ पहनाया गया. मानुषी ने जजों को मां की महत्ता बताई, जिससे वे काफी प्रभावित हुए. मानुषी के जवाब ने सबका दिल जीत लिया. प्रतियोगिता में अंतिम पांच प्रतिभागियों में शामिल होने के बाद मानुषी से जो सवाल पूछा गया उसके अनोखे जवाब ने ही उन्हें पायदान में सबसे शीर्ष खड़ा कर दिया.
– सवाल सामान्य था, उत्तर अद्भूत था
शीर्ष पांच प्रतिभागियों में जगह बनाने के बाद मानुषी से सवाल किया गया कि उनके मुताबिक कौन सा पेशा सर्वाधिक वेतन का हकदार है… उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मां सबसे ज्यादा सम्मान की हकदार है और जब आप वेतन की बात करते हैं तो यह सिर्फ नकद की बात नहीं होती है. मानुषी ने कहा कि बल्कि मेरा मानना है कि यह प्रेम और सम्मान है जो आप किसी को देते हैं. मेरी मां मेरी जिंदगी में सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं. मानुषी ने कहा, सबकी मां अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ त्याग करती हैं. इसलिए मुझे लगता है कि मां का काम सबसे अधिक वेतन का हकदार है.
– तमाम दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं
मानुषी के मिस वर्ल्ड बनते ही तमाम फिल्म जगत के कलाकारों जैसे प्रिंयका चोपड़ा, प्रधानमंत्री ने अलग अलग माध्यमों से मिस वर्ल्ड को बधाई दी. मानुषी के रोहतक स्थित घर में खबर मिलते ही जश्न शुरु हो गया और उन्होंने कहा मानुषी पहले से ही अपनी जीत को लेकर निसंदेह थी और खिताब जीतकर आज उसने पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है.