पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). शिक्षा, सामाजिक एवं अध्यात्मिक क्षेत्र में किए उल्लेखनिय कार्य के लिए माईर्स एमआइटी शिक्षा समूह के संस्थापक अध्यक्ष प्रा.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड को मुंबई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत के हाथों दीनानाथ स्मृति प्रतिष्ठान की ओर से समर्पित जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया. दीनानाथ स्मृति प्रतिष्ठान ह्रदयेश आर्टस आयोजित दीनानाथ मंगेशकर के ७५वें स्मृतिदिवस पर यह पुरस्कार प्रा.डॉ.विश्वनाथ दा कराड को प्रदान किया गया. पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह तथा नगद एक लाख एक हजार रूपए प्रदान किए गए.
मुंबई के श्रीषण्मुखानंद चंद्रशेखर सरस्वती ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में समर्पित जीवन गौरव पुरस्कार स्विकारने के बाद प्रा. डॉ. विश्वनाथ कराड ने कहा कि, ज्ञान और अध्यात्म का सपना देखा और उसे साकार किया. जो पुरस्कार मिला उससे मुझे आंतरीक समाधान है. स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि २१वीं सदीं में भारत का ज्ञान के रूप में उदय होगा और वह साकार होते हुए नजर आ रहा है. भारतीय संस्कृति, परंपरा व तत्वज्ञान के एक प्रतिक के रूप में मंगेशकर परिवार है. उसी तरह वे विश्वशांति के प्रतिनिधि है, उन्होंने निश्चय और लक्ष्य से कार्य किया वैसा ही कार्य संगीत क्षेत्र में मंगेशकर घराने से हो रहा है.
अपने अध्यक्षीय भाषण में सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा, डॉ. विश्वनाथ कराड ने जिक्र किए “विश्वशांति” संकल्पना को कोई विकल्प नही है. भारतीय संस्कृति यह विश्वकल्याणकारी है. संत ज्ञानेश्वर ने विश्वकल्याण शब्द का जिक्र किया है. देश परिवर्तन की दिशा में कदम बढा रहा है. ऐसे में नकारात्मक भावना पीछे छूटती जा रही है. भारत ने हर समय विश्व कल्याण की सोच संपूर्ण मनुष्य जाति को दी है. जब तक इस स्वरूप का वैचारिक अधिष्ठान नहीं मिलेगा तब तक सच्चे अर्थ में उन्नती नहीं हो सकती. ऐसे कार्यक्रम से उपस्थिति दर्शाकर संस्कार एवं प्रेरणा मिलती, जो सबके लिए महत्वपूर्ण होगा.
आगे उन्होंने कहा कि पुरस्कार हासिल करने के लिए कोई भी व्यक्ति कार्य नहीं करता है बल्कि वह कलसाधना करते हुए भगवान की पूजा करता है. वहीं कार्य मंगेशकर घराणेने संगीत क्षेत्र में किया है. प्रतिभा का दीप जलाने पर अंधेरा अपने आप पीछे छूटता चला जाएगा.
इस मौके पर प्रसिद्ध गानसम्राज्ञी भारतरत्न लता मंगेशकर ने पुरानी यादों को उजागर किया. साथ ही सभी पुरस्कार प्राप्त विभूतियों का अभिनंदन किया.
कार्यक्रम में क्रिकेटर कपिल देव, अभिनेता आमिर खान, अभिनेत्री वैजयंतीमाला बाली, अभिनेता सुनिल बर्वे, अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर, गायिका कौशिकी चक्रवर्ती, विजया राजाध्यक्ष, किशोर देशपांडे और उदय निरगुडकर को विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर गानसम्राज्ञी भारतरत्न लता मंगेशकर, पं.ह्रद्यनाथ मंगेशकर, उषा मंगेशकर, आदिनाथ मंगेशकर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्वागत पर भाषण पं. हृदयनाथ मंगेशकर और स्वराली श्रीखंडे ने सूत्रसंचालन किया.