लाहौर. जिनके खून में ही है बेरहमी, पाकियत. ऐसे लोग दिखने में कितने भी भाेले भाले दिखते हो, लेकिन वे अपनी परस्ती से बाज नहीं आ सकते. पाकिस्तान आर्मी ने मासूम सी दिखनेवाली एक मेडिकल स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है, जिसका टार्गेट थे क्रिश्चियन लोग. नौरीन लेघारी (20) ने ढाई महीने तालिबान ज्वाइन किया था. जांच एजेंसियों के मुताबिक, लड़की एक आतंकी की मदद से लाहौर में ईस्टर सेलिब्रेशन के मौके पर अटैक की तैयारी में थी. सिक्युरिटी फोर्सेस ने एनकाउंटर के दौरान नौरीन को पकड़ा लिया, जबकि उसका साथी मारा गया. लड़की ने सीरिया जाकर आईएस में शामिल होने की बात फैमिली को बताई थी. हालांकि, जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला. जांच एजेंसियों का कहना है कि भारतीय खुफिया एजेंसी RAW आईएस का नाम इस्तेमाल कर आतंकी संगठनों में युवाओं की भर्ती को सपोर्ट कर रही है.
पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि नौरीन और मोहम्मद तारिक (32 साल) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लिए काम कर रहे थे. 13 अप्रैल को आर्मी ने लाहौर की एक सोसाइटी में ऑपरेशन चलाया. एनकाउंटर हुआ जिसमें तारिक मारा गया, जबकि उसकी साथी नौरीन गिरफ्तार हो गई. जांच एजेंसियों ने कहा, कि नौरीन के अलावा सिंध प्रांत की 13 और लड़कियां भी गायब हैं. ये सभी हाईली क्वालिफाइड हैं. इनके आतंकी संगठन ज्वाइन करने का शक है. टीटीपी लड़कियों की ऑनलाइन भर्ती के लिए आईएस का नाम इस्तेमाल कर रहा है. भारतीय खुफिया एजेंसी इसे सपोर्ट करती है. ये आईएस की आड़ में पाकिस्तान में आतंक फैलाने की नई चाल हो सकती है.
जांच एजेंसियों ने कहा कि, तारिक के कहने पर 10 फरवरी को नौरीन हैदराबाद से बस से लाहौर पहुंची. दोनों यहां की एक सोसाइटी में साथ रहने लगे. तारिक ने लड़की को हथियार चलाना सिखाया और सुसाइड बॉम्बिंग के टिप्स दिए. तारिक ने सोशल मीडिया के जरिए नौरीन से दोस्ती की थी. उसके लाहौर आने के बाद दोनों ने निकाह कर लिया. वो ईस्टर डे के मौके पर लाहौर में ईसाई कम्युनिटी पर अटैक करने की तैयारी में थे. इसके लिए कई दिन तक रेकी भी की. लाहौर आकर नौरीन ने भाई को तारिक के फेसबुक अकाउंट से मैसेज किया कि वो अल्लाह की दुआ से खलीफा लैंड (आईएस के इलाके में) पहुंच चुकी है. कट्टरपंथी पोस्ट डालने पर फेसबुक ने नौरीन का अकाउंट ब्लॉक कर दिया था.
पाकिस्तानी अफसरों ने बताया कि नौरीन लियाकत मेडिकल यूनिवर्सिटी, जमशोरो में एमबीबीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट है. वह पिछली 10 फरवरी को घर से कॉलेज के निकली और अचानक गायब हो गई. नौरीन के पिता अब्दुल जब्बार ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह लियाकत यूनिवर्सिटी में ही प्रोफेसर हैं.