मुंबई (तेज समाचार डेस्क). लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस ने एक महिला से बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और चीटिंग के आरोप में 24 वर्षीय धरन शाह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी धरन ने गिरगांव स्थित मफतलाल बाथ एंड बोट क्लब में 29 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार किया और उसकी कुछ निजी तस्वीरों के आधार पर ब्लैकमेल करने लगा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी धरन के खिलाफ मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है. शिकायत के अनुसार धरन व 29 वर्षीय पीड़ित युवती में दोस्ती थी. कई दिनों से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे. धरन ने उसे कुछ पुराने फोटो दिखाकर ब्लैकमेल किया और गिरगांव स्थित मफतलाल बाथ एंड बोट क्लब में बुला लिया, वारदात के बाद आरोपी धरन पढ़ाई के लिए कनाडा रवाना होने के बहाने देश छोड़ने वाला था. मगर, पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पुलिस ने स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि, पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि आखिर क्लब के भीतर प्राइवेट रूम नहीं होने के बावजूद आरोपी ने बलात्कार किया कैसे? क्या उसने अपने पिता और इसी क्लब के सेक्रटरी के पद का गलत इस्तेमाल किया? वहीं, पीड़िता ने क्लब के भीतर ही आरोपी पर रेप करने का इल्जाम लगाया है.