मुंबई. मुंबई के उपनगर घाटकोपर में मंगलवार की सुबह 4 मंजिला साईं दर्शन नामक एक पुरानी इमारत अचानक धराशाई हो गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि अनेक लोग घायल हो गए. मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका दमकल कर्मियों ने व्यक्त की है, जबकि करीब 10 लोगों को बचा लिया गया है. सूत्रों के अनुसार यह इमारत काफी पुरानी है और मरम्मत आदि के अभाव में काफी जर्जर हो चुकी थी. वर्षाकाल में लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार की सुबह करीब पौने ग्यारह बजे यह इमारत भरभरा कर धराशाई हो गई.
डिप्टी सीएफओ आर. जाधव ने बताया कि सुबह करीब पौने ग्यारह बजे उन्हें इमारत गिरने की जानकारी मिली. इसके तुरंत बाद ही 20 से ज्यादा फायर फाइटर्स मौके के लिए रवाना किए गए. बीएमसी की डिजास्टर मैनजमेंट की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव के काम में जुट गई है. अभी तक 10 लोगों को सही सलामत बाहर निकाला गया है.
– पिलर तोड़े जाने के कारण और कमजोर हो गई थी इमारत
स्थानीय लोगों के मुताबिक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने नर्सिंग होम में एक पिलर को कुछ दिन पहले तोड़ा गया था. पिलर तोड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद सोमवार रात को ही सोसायटी की मीटिंग हुई थी. इसके बाद लोगों से बिल्डिंग खाली करने के लिए कहा गया था, लेकिन लोगों ने बिल्डिंग खाली नहीं की. लोगों का कहना है कि सोमवार सुबह एक झटका लगा, इसके बाद कुछ लोग बिल्डिंग से बाहर आ गए. कुछ देर बाद ही दूसरा झटका लगा और पूरी बिल्डिंग गिर गई.
– यातायात हुआ जाम
इस दुर्घटना के बाद घाटकोपर के एलबीएस रोड के आसपास के इलाके में जाम लग गया है, जिससे रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. साईंदर्शन बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक छोटा नर्सिंग होम भी था. हादसे के वक्त वह बंद था. बिल्डिंग के मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए सर्च कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.