मुुंबई. गणेशोत्सव संपूर्ण महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार है. यह वर्ष गणेशोत्सव का 125वां वर्ष होने के कारण पूरे राज्य में एक विशेष आनंद का माहौल देखने को मिला. पूरे 10 दिनों तक चले इस गणेशोत्सव का समापन मंगलवार को हुआ. मंगलवार को 10 दिन के श्री गणेश का विसर्जन लोगों ने अपने-अपने शहरों में किया. लेकिन मुंबई की बात ही निराली है. यहां विसर्जन यात्रा देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है. गणपति बाप्पा की विशालकाल मूर्तियों का समुद्र में विसर्जन किया जाता है. ‘गणपति बप्पा मोरया, पुढ़च्यावर्षी लवकर या’ के नारों के साथ भक्त बप्पा को विदाई दे रहे हैं.
– मुख्यमंत्री ने किया ईको फ्रेंडली गणपति का विसर्जन
दूसरी ओर, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ईको फ्रेंडली गणेश जी का घर पर ही कुंड बनाकर विसर्जन किया. मुंबई में सुरक्षा के लिए 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. बप्पा की अंतिम यात्रा की निगरानी ड्रोन और हेलिकॉप्टर से हो रही है.
– विदेश आए सैलानियों के लिए अलग से पंडाल
गिरगांव चौपाटी पर किए गए विसर्जन के लिए महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (एमटीडीसी) और मुंबई महानगर पालिका ने मिलकर विदेशी नागरिकों के लिए पंडाल की व्यवस्था की है. सोमवार को प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मुंबई के अलग-अलग हिस्सों से विदेशी सैलानियों को गिरगांव चौपाटी तक पहुंचाने के लिए 20 बसों की व्यवस्था की गई है. पंडाल में पहुंचने के बाद विदेशी सैलानियों को बैठने की व्यवस्था होगी.
– अतंरराष्ट्रीय स्तर पर गणेशोत्सव पहुंचाने की कोशिश
– यहां पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल और मुंबई मनपा के महापौर विश्वनाथ म्हाडेश्वर उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे. विदेशी सैलानियों को पारंपरिक साफा पहना उनके माथे पर तिलक लगाया जाएगा. साथ ही सभी को गणेशजी की प्रतिमा भेंट की जाएगी. गणेश उत्सव को इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार का पर्यटन विभाग पहली बार ऐसा प्रयोग कर रहा है.
– विदेशियों ने किया गणेश विसर्जन
पंडाल में अमेरिका, थाईलैंड, जापान और यूरोप समेत अन्य देशों के 400 विदेशी सैलानी गणेश विसर्जन का नजारा देखा. थाईलैंड के लोगों ने भी मंगलवार को गणेश मूर्ति का विसर्जन किया. थाईलैंड से आए पर्यटकों के एक समूह ने नरीमन प्वाईंट स्थित होटल ट्राइडेंट में गणेश प्रतिमा स्थापित की थी.
– ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
गणपति विसर्जन के दौरान मुंबई पुलिस समुद्री किनारों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर रही है. इसके अलावा वॉच टॉवर, पांच हजार सीसीटीवी कैमरे भी भीड़ पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं. पुलिस को सादी वर्दी में भी तैनात किया गया है.
विसर्जन स्थल गिरगांव चौपाटी का जायजा लेने पहुंचे मुंबई पुलिस कमिश्नर दत्तात्रय पडसलगीकर ने कहा कि किसी तरह के आतंकी हमले का अलर्ट नहीं हैं फिर भी पुलिस सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरत रही है. मुंबई पुलिस के 40 हजार जवान सड़कों पर लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. अर्धसैनिक बल और होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड और गैरसरकारी संगठनों से जुड़े लोग भी कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद कर रहे हैं. विसर्जन स्थलों पर फर्स्ट-एड और हेल्प सेंटर्स भी खोले गए हैं.