मुंबई ( उमेश यादव ) – 1993 के मुंबई धमाकों का मास्टरमाइंड अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ब्रिटेन में कई संपत्तियों का मालिक बन बैठा है। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार दाऊद की ओर से उसके साथी मोहम्मद इकबाल उर्फ मिर्ची मेमन ने ब्रिटेन में काफी संपत्तियां जुटाई थीं। इनमें इंग्लैंड के दक्षिण पूर्व में होटल, आलीशान हवेली, टावर ब्लॉक और कई घर शामिल हैं। दाऊद पर मैच फिक्सिंग और जबरन वसूली का भी आरोप है।
मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों में मेमन भी एक संदिग्ध था। विस्फोटों के बाद उसने लंदन में शरण मांगी थी। भारत की ओर से उसे प्रत्यर्पित करने के सारे प्रयास विफल रहे। उसे कभी किसी अपराध में दोषी नहीं ठहराया गया। उसने दाऊद के गिरोह से अपने संबंध होने से इनकार कर दिया। ब्रिटेन में वह 11 कंपनियों का निदेशक था। वर्ष 2013 में दिल का दौरा पडऩे से उसकी मौत हो गई थी। ब्रिटिश सरकार ने इसी सप्ताह अघोषित संपत्तियों पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के आधार पर दाऊद की संपत्तियां भी निशाने पर आ सकती हैं। इसके अनुसार भ्रष्टाचार के दागियों को 50 हजार पाउंड के ऊपर की संपत्तियों का स्त्रोत बताना होगा।
(मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित )