लखनऊ (तेज समाचार डेस्क). उत्तर प्रदेश सरकार में एकमात्र मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ने एक क्रांतिकारी बयान देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि मुसलमानों के लिए इस्तेमाल होनेवाला ‘अल्पसंख्यक’ शब्द हटा लेना चाहिए क्योंकि अब देश में मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं रहें, बल्कि देश में मुसलमानों की कुल आबादी 20 करोड़ को पार कर गई है. उन्होंने कहा कि अब मुसलमानों को अल्पसंख्यक श्रेणी से हटा देना चाहिए क्योंकि उनकी आबादी पर्याप्त संख्या में हैं. सरकार ने मुसलमानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत कुछ किया है. इसलिए अब अल्पसंख्यक नाम का धब्बा हटा कर मुसलमानों को खैरात पर निर्भर होना छोड़ देना चाहिए और आत्मनिर्भर बनना चाहिए. उन्होंने यह बयान हज ट्रेनिंग एंड वैक्सिनेशन कैंप के दौरान अली मियां मेमोरियल हज हाउस लखनऊ में दिया.
– मुस्लिक विरोधी नहीं है भाजपा
योगी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि, भाजपा मुस्लिम विरोधी नहीं है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री भी दाढ़ी रखते हैं. दाढ़ी को सामान्य तौर पर इस्लाम में पवित्र माना जाता है और यह मुसलमानों की निशानी होती है. उन्होंने इस दौरान बॉलीवुड फिल्म का एक संवाद बोला, ‘इस्लाम में दाढ़ी है, दाढ़ी में इस्लाम है.’
आपको बता दें कि मोहसिन रजा योगी सरकार में हज और वक्फ मंत्री हैं. मोहसिन रजा ने कहा कि लोगों के बीच इस तरह का माहौल बनाया गया है कि भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी है, लेकिन यह सच नहीं है, अगर भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी होती, तो पीएम मोदी दाढ़ी नहीं रखते.