धुलिया (वाहिद ककर):शहर में मंसूरी पिंजारी समाज का दसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया था । इसमें चार जोड़े हमसफर बने। जोड़ों का काजी ने निकाह कबूल कराया। इसमें समिति के कार्यकर्ताओं, समाज जनों ने जोड़ों को गिफ्ट देकर एवं नेक दुआओं से नवाजा गया। विवाह आयोजित कमेटी धुलिया जिला पिंजारी वह सर्व समाज विकास उद्देश्य संस्थान ने दुल्हन वालो से 12 हजार पांच सौ तो दूल्हा से तीन हजार पांच सौ रुपये लिए और दोनों पक्षों के दो-दो सौ बारातियों की भोजन व्यवस्था की इस दौरान उपहार स्वरूप एक मंगलसूत्र एक लोहे की तिजोरी 21 संसार उपयोगी बर्तन तथा पलंग बिस्तर दिया गया है । निकाह के बाद दूल्हे एक दुसरे से गले मिलकर दुआ सलाम की। विवाह सम्मेलन समिति के पदाधिकारीयों द्वारा दूल्हा-दुल्हन को नेक दुआओं से नवाजते हुए विदाई दी गई। इस सम्मेलन में फिरोज कादर पिंजारी कबीर लाला पिंजारी रमजान गुलाब पिंजारी जमील इब्राहिम पिंजारी अशफाक फिरोज पिंजारी लतीफ जमाल पिंजारी भटू पिंजारी सामान पिंजारी तथा जलगांव धूलिया नंदुरबार नासिक सूरत आदि शहरों से पिंजारी समाजजनों ने शिरकत की