मुर्तिजापुर(मो. रिजवान सिद्दीकी): पिछले कुछ महीने से स्थानीय न.पा के मुख्याधिकारी दादाराव डोल्हारकर इनके हुकुमशाही दडपण शाही मनमानी कारभार व आसंवेदनशील रवैया के कारण तथा जनता के हित में होने वाले कामों का जानबूझकर देरी कर रहे हैं इस संदर्भ में स्थानीय मूर्तिजापुर के नगराध्यक्ष एवं पार्षद ने इस संदर्भ में जिलाधीश कार्यालय में जाकर पालक मंत्री डॉ रंजीत पाटिल को एक लिखित शिकायत की और इस संदर्भ में कार्रवाई करने को कहा समस्या सुनकर पालक मंत्री रंजीत पाटिल ने तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन नगराध्यक्ष तथा पार्षद को दिया
मूर्तिजापुर कि शहर की सबसे बड़ी समस्या पानी की किल्लत जो एक गंभीर प्रश्न है इस गंभीर प्रश्न को छुड़ाने के लिए विधायक हरीश पिंपले तथा नगराध्यक्ष मोनाली कमलाकर गावंडे ने प्रयास कर गोमती से पेयजल लाने के लिए इस योजना के तहत मुर्तिजापुर शहर को पेयजल लाने के लिए भरगोश प्रयत्न कर रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र राज्य विद्युत कंपनी को दिया जाने वाला धनादेश जो 8 लाख 22 हजार का धनादेश जो 31 मार्च को पूरा होने वाला काम धनादेश ना देने के कारण आज तक पूरा ना हुआ
जिसके कारण जनता में आक्रोश है शहर में पानी ना आने से जनता पानी के लिए भटक रही है और नगर परिषद में आकर नगराध्यक्ष और पार्षदो तथा मुख्याधिकारी से मिलकर रोष व्यक्त कर रही है लेकिन मुख्य अधिकारी पर इसका जरा भी असर हो नहीं रहा है
शहर की सावित्रीबाई फुले प्राथमिक शाला को डिसमेंटल का आदेश 27 जनवरी को मिला लेकिन आज तक उस काम को पूरा नहीं किया गया शासकीय निधि नगर परिषद में आने के बाद भी मुख्य अधिकारी के सौतेले पन के कारण निधि वापस जाने को है बार-बार नगर अध्यक्ष तथा पार्षद मुख्य अधिकारी से मिलकर शहर की नाज़ुक समस्या को हल कराने के लिए कोशिश करने को कह रहे हैं लेकिन मुख्य अधिकारी अपने मनमर्जी और व्यवहार के कारण उनको कोई सहायता नहीं कर रहा है जिस से तंग आकर हाल ही में नगर अध्यक्ष तथा पार्षद में एक सभा बुलाकर मुख्याधिकारी के खिलाफ अविश्वास और हक भंग का ठराव मंजूर किया
इस संदर्भ में मूर्तिजापुर की टीम ने जिलाधीश आस्तिक कुमार पांडेय को एक ज्ञापन देकर मुख्याधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की जिलाधीश ने मुख्याधिकारी की बदली करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर विधायक हरीश पिंपले नगराध्यक्षा मोनाली ताई कमलाकर गावंडे उपाध्यक्ष आलिया तबस्सुम नासिरुद्दीन जिला नियोजन समिति सदस्य सरिता राहुल पाटिल पार्षद पार्षद सचिन देशमुख आरोग्य सभापती लाला डाबेराव शिक्षा सभापति सुनील पवार इमरान शेख खलिल रवी इगंडे वैभव यादव आदि पार्षद तथा नागरिक उपस्थित थे