कश्मीर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): मुश्किल वक़्त में लीक से हटकर सोचने के लिए मेजर नितिन गोगोई को सेना प्रमुख ने सम्मानित किया है.कश्मीर में पत्थरबाजों से घिरे सेना के जवानों को बचाने के लिए जीप पर एक शख्स को बांधने वाले मेजर नितिन गोगोई को सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने सम्मानित किया है.
एक खबर के मुताबिक सरकार का मानना है कि सेना के अफसर ने मुश्किल हालात में सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया था.इससे पहले युवक को जीप के आगे बांधकर घुमाने के मामले में कश्मीर पुलिस ने भारतीय सेना की एक यूनिट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.