जलगांव(तेज समाचार संवाददाता ):राज्य बिक्री व मेडीकल प्रतिनिधी संगठन के द्वारा बुधवार १३ दिसंबर की दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विविध मागों के लिए धरणे आंदोलन किया गया। राज्य बिक्री व मेडीकल प्रतिनिधी संगठन के जलगांव शाखा के 600 मेडिकल प्रतिनिधीयों ने 13 दिसंबर को राज्यव्यापी आंदोलन में हिस्सा लिया हैं। तथा विविध मागों का ज्ञापन जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर को सौंपा गया।
ज्ञापन में कहां गया हैं की, मेडीकल प्रतिनिधीयों के सर्वसाधारण कामों का समय की अधिसुचना में सुधारणा करके वहं सीधे तरीके से १० से ६ (8 घण्टे) करे, बिक्री संवर्धन कर्मचारी कायदा अधिनियम 1976 अनुसार फार्म ‘एÓ की तरह दवाई कंपनीयों के नियुक्तीपत्र प्रतिनिधींयो को देना बंधनकारक करें एवं वैसा ना करने पर कंपनी पर कडक कारवाई की जाए, मेडीकल प्रतिनियों को किमान वेतन २० हजार रूपए जाहिर करे, बोनस, पी.एफ, ईएसआयसी कायदे का अमल किया जाए, प्रस्तावित कामगार विरोधी कायद सुधार रद्द किया जाए। आदि मागों के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरणा आंदोलन करके राज्यव्यापी आंदोलन में हिस्सा जिले के ६०० से जादा मेडीकल प्रतिनिधीयों ने लिया हैं।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे