मोहाली. कथित बाबा गुरमीत रामरहीम की कथित बेटी हनीप्रीत आखिरकार पुलिस के शिकंजे में फंस ही गई. हनीप्रीत को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है? हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, हनीप्रीत ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया. राम रहीम को सजा होने के 39 दिन बाद हनीप्रीत सामने आई है. हनीप्रीत के मिलने की खबर से अब हड़कंप मच गया. हनीप्रीत ने न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो बेकसूर है. इस इंटरव्यू में हनीप्रीत ने कहा कि उसके और राम रहीम के बीच बाप-बेटी जैसे रिश्ते हैं. हनीप्रीत ने कहा कि उसे न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और उसे इंसाफ जरूर मिलेगा.
इस पूरे प्रकरण पर पंचकुला के कमिश्नर ए. के. चावला ने कहा कि हनीप्रीत को पटियाला रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है. चावला ने कहा कि वे हनीप्रीत को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेंगे ताकि डेरा के दबे राज सामने आ सके. फिलहाल हनीप्रीत से पंचकुला पुलिस पुछताछ कर रही है.
बता दें कि बीते 25 अगस्त को राम रहीम को साध्वी रेप केस में दोषी करार देने के बाद हुई हिंसा में हनीप्रीत का रोल होने का आरोप है. पुलिस ने हनीप्रीत पर देश द्रोह का केस दर्ज किया है. हनीप्रीत ने कहा कि वे डर गई थीं इसलिए पुलिस के सामने नहीं आ रही थी.