धुलिया(तेजसमाचार के लिए वाहिद काकर):महानगर निगम क्षेत्र के देवपुर इलाके में मैटरनिटी होम अस्पताल शुरू करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने महानगर निगम महापौर कल्पना महाले को शिकायती पत्र सौपा है ।
जिसमें बताया गया है कि दत्ता मंदिर से देवपुर इलाके में मेहनत मजदूरी करने वाला ग़रीब तबका रहता है । महिलाओं की डिलिवरी कराने मेंनिज़ि अस्पतालों में बहुत अधिक मात्रा में खर्च आता है जिस का भुगतान मजदूरों के बस की बात नहीं है । मनपा के महिला प्रसूति अस्पताल देवपुर इलाके से बहुत दूर होने के कारण नागरिकों को अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । समाजवादी पार्टी देवपुर विभाग अध्यक्ष आसिफ शेख जाकिर पठान ने मनपा प्रशासन से मांग की है कि अत्याधुनिक मैटरनिटी होम महानगर पालिका निगम देवपुर इलाके के नागरिकों के लिए उपलब्ध करा कर दे इस प्रकार की मांग का ज्ञापन महापौर कल्पना महाले को सौप कर की है ।