धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):बुधवार की मध्यरात्रि के समय मैत्रीय के दफ्तर में आग लगने की घटना उजागर हुई है । जिसमें कंपनी के अभिलेख के अलावा लाखो रूपेय की सामग्री जल कर ख़ाक हो गई है ।
नकाने रोड़ स्थित मैत्री स्वर्ण सिद्धि प्राइवेट लिमिटेड का दफ्तर है । बुधवार की बीती रात के दौरान अचानक आग लग गई जिसकी जानकारी मनपा के दमकल विभाग को दी गई कड़ी मेहनत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है । बताया जाता हैं कि मैत्री स्वर्ण सिद्धि कंपनी से आहत होकर किसी अज्ञात जमाकर्ता ने कंपनी के कार्यालय में आग लगाई जिस में कागजात के अलावा फर्नीचर जल कर ख़ाक हो गया है । जिसका मूल्य लाखो मे बताया गया है । मैत्री कंपनी ने धुलिया मे 324 करोड़ का निवेश किया था । पिछले कुछ सालों से संचालक मंडल के घोटाले के कारण निवेशकों की करोड़ो रूपये की रक़म मैत्री कंपनी में फंसी हुई है । पश्चिम पुलिस ने फ़िलहाल अग्नि उपद्रव का मामला दर्ज कर लिया है ।