जलगांव ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – मोटरसाईकिल पर घर की ओर लौट रही प्रा.रेखा मुजुमदार निवासी मुलजी जेठा महाविद्यालय परिसर को मोटरसाईकिल चालक ने टक्कर मारने से वह घायल हो गई। यह दुर्घटना रविवार दोपहर १२ बजे के आसपास जलगांव के काव्यरत्नावली चौक में घटित हुई। मुलजी जेठा महाविद्यालय में प्राध्यापिका रेखा मुजुमदार अपनी मोटरसाईकिल पर महाबल परिसर से घर की ओर लौट रही थी। इसी दौरान काव्यरत्नावली चौक में एक मोटरसाईकिल चालक ने उकी मोटरसाईकिल को टक्कर मारी। इस दुर्घटना में वह घायल हो गई है। उन्हे उपचार के लिये त्वरीत अस्पताल में दाखिल किया गया।