वुहान (तेज समाचार डेस्क). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय अनौपचारिक चीन यात्रा पर है. शी जिनपिंग ने भारतीय प्रधानमंत्री से अनौपचारिक बातचीत के लिए पहली बार प्रोटोकॉल तोड़ा. इस मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का सीएम था, तब चीन के बांधों के बारे में सुना था. आपने जिस पैमाने पर और जिस तेजी के साथ इन्हें बनाया है, इसने मुझे प्रभावित किया. यही वजह है कि मैं स्टडी टूर पर आया हूं और एक दिन डैम पर बिताने का फैसला लिया.
मोदी ने कहा कि भारत और चीन दोनों की संस्कृतियों का संबंध नदियों से हैं. यदि हम हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की प्राचीन सभ्यता की बात करें तो ये नदियों के किनारे पर ही बसी थीं.
– एक ही दिन में तीन बार मुलाकाता
चीन दौरे के पहले यहां नरेंद मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तीन बार मुलाकात हुई. पहली मुलाकात हुबई म्यूजियम में हुई. यहां जिनपिंग प्रोटोकॉल तोड़कर पहली बार किसी देश के नेता से मिले. दोनों नेताओं ने करीब 30 सेकेंड तक गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया. बाद में करीब एक घंटा म्यूजियम में बिताया. इसके बाद डेलिगेशन स्तर की बातचीत भी हुई.
– जिनपिंग ने भी तोड़ा प्रोटोकॉल
एजेंसी के मुताबिक, यह बातचीत 30 मिनट तय की गई थी, लेकिन यह करीब 2 घंटे तक चली. बाद में मोदी ने कहा- मैं पहला भारतीय पीएम हूं, जिसके स्वागत के लिए जिनपिंग दो बार राजधानी से बाहर आए. बता दें कि मोदी का चार साल में यह चौथा चीन दौरा है.
– मोदी ने जिनपिंग से कहा, शुक्रिया
मोदी ने कहा कि भारत के लोग वास्तव में बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि मैं पहला ऐसा भारतीय प्रधानमंत्री हूं, जिसकी अगवानी के लिए आप दो बार राजधानी से बाहर आए. मुझे खुशी है कि इस समिट को आपने काफी महत्व दिया. ये इन्फॉर्मल समिट हमारी रेग्युलर व्यवस्था को विकसित करे. मुझे खुशी होगी कि 2019 में ऐसी ही एक अनौपचारिक समिट करने का हमें मौका मिले.
– हम विश्व को समस्याओं से छुटकारा दिलाने की कूवत रखते हैं
मोदी ने कहा कि विश्व की 40 फीसदी जनसंख्या के लिए काम करना चीन और भारत की जिम्मेदारी है. इसका मतलब है कि हम विश्व की बहुत सारी समस्याओं से छुटकारा पा लेंगे. हम साथ मिलकर हमारे लिए बड़ी संभावनाओं के लिए काम करेंगे.
इस अनौपचारिक समिट के जरिए बेहद सकारात्मक माहौल बनाया गया और आपने (जिनपिंग) ने व्यक्तिगत तौर पर इस में बड़ा और अहम योगदान दिया. भारत और चीन पिछले 2000 साल में से 1600 साल से वैश्विक आर्थिक विकास के दो इंजिन की तरह काम कर रहे हैं.
– एक ही दिन में 3 मुलाकात
मोदी और जिनपिंग ने एक ही दिन में तीन बार मुलाकात की. दोनों नेताओं की पहली मुलाकात हुबेई म्यूजियम में हो चुकी है. दोनों नेताओं ने यहां म्यूजियम भी देखा. इसके बाद दोनों नेता डेलिगेशन लेवल की मीटिंग में मिले. बाद में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नरेंद्र मोदी के लिए डिनर रखा. जिनपिंग ने गर्मजोशी से स्वागत किया.