नई दिल्ली (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच सोमवार रात हुई मुलाकात से दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होने की झलक मिलती है। ट्रंप ने पीएम मोदी का जोरदार ढंग से स्वागत किया।
मुलाकात के बाद अपने संयुक्त वक्तव्य में ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते पहले से और बेहतर हुए हैं। मुलाकात से पहले उन्होंने अमेरिका से सैन्य साजो समान की खरीद के लिए आॅर्डर देने पर भारत का शुक्रिया किया।
शानदार मेजबानी से प्रभावित भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया। मोदी ने ट्रंप की बेटी इवांका को ग्लोबल इंटरप्रयोनरशिप सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया तो वहीं राष्ट्रपति ट्रंप को भी सपरिवार भारत आने का निमंत्रण दिया। इवांका ने भारत आने का न्यौता तुरंत स्वीकार कर लिया। जबकि ट्रंप के भारत आने की तारीख का निर्णय होना बाकी है।