नई दिल्ली. तीन साल के कार्यकाल के बाद केन्द्र भी भाजपा सरकार में एक बार फिर बड़ा फेरबदल और विस्तार होने जा रहा है. रविवारको कुछ नए चेहरे शपथ ग्रहण करेंगे, वहीं कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जाएंगे. कुछ नए नाम सामने आए हैं, जो मोदी की अहम टीम का हिस्सा बन सकते हैं. इसमें दो नाम उत्तर प्रदेश, दो बिहार, एक मध्य प्रदेश, एक केरल और एक कर्नाटक से हैं.
जानकारी के अनुसार अश्विनी कुमार चौबे, शिव प्रताप शुक्ला, वीरेंद्र कुमार, कर्नाटक से सांसद अनंत कुमार हेगड़े, राजकुमार सिंह मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं. उत्तर प्रदेश के बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह, हरदीप सिंह पुरी, गजेंद्र सिंह शेखावत को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद वीरेंद्र खटीक को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
कई वरिष्ठ मंत्री दो-दो विभाग भी संभाल रहे हैं. जेटली के अलावा हर्षवर्धन, स्मृति ईरानी और नरेंद्र सिंह तोमर के पास अतिरिक्त प्रभार हैं. मई 2014 में पद संभालने के बाद मोदी अब तक दो बार मंत्री परिषद का विस्तार का चुके हैं. पहला विस्तार नौ नवंबर 2014 को और दूसरा विस्तार पांच जुलाई 2016 को किया गया.