जिनीवा (तेज समाचार डेस्क). एक तरफ युद्ध की मार झेल रहे यमन में अब बुरी तरह से हैजा फैला हुआ है. बताया जाता है कि पिछले तीन हफ्ते में यहां हैजे का शिकार करीब 242 लोगों की मौत हो गई. वहीं 23500 अन्य लोग बीमार पड़े हैं. यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी. हैजा एक बेहद संक्रामक जीवाणु जनित बीमारी है, जो दूषित भोजन या पानी के सेवन से फैलती है.
संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि कल हैजा से 20 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि देश में 3460 संदिग्ध मामले और दर्ज किये गए हैं. इस वक्त यमन की दो तिहाई आबादी अकाल से पीड़ित है.
डब्ल्यूएचओ के यमन के लिए प्रतिनिधि नेवियो जगारिया ने यमन से फोन पर कहा, ‘जिस गति से हैजे की यह महामारी फिर से फैली है, वह अप्रत्याशित है.’ उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया तो कि साल के अंत तक ढाई लाख लोग बीमार पड़ सकते हैं.