धुलिया. उप प्रादेशिक परिवहन तथा शहर यातायात पुलिस के संयुक्त तत्ववधान में दोपहर के समय ऑटो रिक्शा वाहनों की सघन जांच की गई, जिसमें 25 ऑटो रिक्शा चालकों के वाहनों की जांच की गई. जिसमें विभिन्न स्थानों से ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालकों की रिक्शा की सवारी उतार कर वाहनों को जांच के लिए शहर यातायात कंट्रोल थाने लाया गया. जहां पर आरटीओ ने कागजात की जांच की, जिसके कारण होने वाली असुविधा से ऑटो चालकों में नाराज़गी देखी गई.
शहर ट्रफिक पुलिस ने अचानक ऑटो रिक्शा के कागजात जांच मुहिम आरटीओ के संयुक्त तत्वधान मे शुरू की, जिसमें बस स्टैंड तथा जेलरोड इलाके से गुजरने वाले ऑटो रिक्शा चालकों को रोका गया कागजात की जांच हेतु रिक्शा जब्त कर टॉफिक शहर ट्रैफिक कंट्रोल रूम लाया गया जिसमें जिन रिक्शा चालकों के कागजों में किसी भी प्रकार का दोष नहीं था उन्हें जांच के नाम पर शहर ट्रैफिक पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान किया गया इस प्रकार की नाराजगी शहर यातायात पुलिस थाने में दिखाई दे रही थी. ट्रैफिक पुलिस तथा आरटीओ ने अपनी सुविधा के लिए मौके पर कार्रवाई ना करते हुए रिक्शा चालकों को खाने में बुलाकर परेशान किया इस प्रकार की प्रतिक्रिया ऑटो रिक्शा चालकों ने तेज़ समाचार डॉट कॉम संवाददाता को बताया.
– यह नियमित जांच है
आरटीओ अधिकारी ने बताया है कि शहर ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग से ऑटो रिक्शा चालकों के वहानो की जांच शुरू करने पत्र लिखा था . उसी के अनुसार नियमित जांच की जा रही है. जिसमें ऑटो रिक्शा चालक का लाइसेंस परमीट टैक्स फिटनेस की जांच की जा रही हैं . 25 ऑटो रिक्शा चालकों के वाहनों को शहर ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लाया हैं उनके कागजात की जांच के उपरांत 6 वाहनों के कागजात में दोष पाया गया है, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा तथा अन्य 20 रिक्शा चालकों ने कागजातों को प्रस्तुत नही किया है.
– अभिजीत वाघमारे (सहायक परिवहन उप निरीक्षक)