जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि):तहसिल क्षेत्र के वाकि ग्राम के निवासी 19 साल के श्याम उत्तम बर्हाटे ने 11 अप्रैल की सुबह आत्महत्या कर ली . पुलिस ने आकस्मात मौत का मामला दर्ज कराया दौरान दिनभर के कानूनी पचडो के बीच श्याम के परीजनो ने इस वारदात को असहज करार देकर मृतक कि मौत के लिये गाव के हि कुछ लोगो को जिम्मेदार बताया . पुलिस ने उस दिशा मे जांच कि और देररात 8 बजे मृतक के परीजन के शिकायत पर अशोक शिंदे , मीनल शिंदे , नारायण शिंदे , भगवान राजपुत , भागवत चव्हान इन पांच लोगो पर धारा 306 ( आत्महत्या के लिये मजबुर करना ) , 34 ( सहअभियुक्त) अनूसार फ़ौजदारी दायर कि गयी . परीजनो के मुताबीक आरोपीयो ने कुछ महिने पहले किसी बात को लेकर मृतक पर थाने मे झूठा मामला दर्ज किया था जिसके कारण मृतक बेहद परेशान और अवसादग्रस्त था इसी मानसिकता मे उसने आत्महत्या का कदम उठाया इस लिये मृतक कि मौत के लिए मामले मे नामजद सभी आरोपी जिम्मेदार है .
आज सोमवार सुबह मृतक के परीजनो ने थाने आकर कोतवाली प्रभारी मोहन बोरसे से मुलाकात कर मामले मे दोषीयो कि तत्काल गिरफ्तारी कि मांग की जहा प्रभारी और दारोगा विकास पाटील ने कार्रवायी को लेकर परीजनो को आश्वस्त करने का प्रयास कीया , दोपहर देर तक मृतक के परीजन थाने मे धरना अवस्था मे गोलबंद होकर बैठे रहे


