मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). जी, हां, बिल्कुल सही सुना आपने. आज तक किसी ने अमिताभ बच्चन यानी बिग बी के सामने कभी ऊंची आवाज में बात करने की भी हिम्मत नहीं की, उन्हीं बिग बी को निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने सबसे बड़ा झूठा कह डाला. रामगोपाल ने कहा, यू आर ए बिग लायर. लेकिन हर सुना हुआ शब्द सच्चा नहीं होता, उसी तरह रामगोपाल वर्मा का बिग बी को कहा यह कथन भी सच नहीं है. हां सच यह है कि उन्होंने ऐसा कहा जरूर था, लेकिन क्यो?…
अमिताभ बच्चन स्टारर निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार 3’ अब रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में भी जुट गई है. फिल्म के प्रमोशन के लिए निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन का एक इंटरव्यू लिया है जिसे 8 मई को रिलीज किया जाएगा. रामगोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन के इस इंटरव्यू की कुछ फोटोज और वीडियो ट्विटरर हैंडल पर शेयर किए हैं. इस इंटरव्यू में रामू ने कई सवाल किए हैं. जिनसे अमिताभ बच्चन काफी असहज हो जाते हैं. रामू ने बिग की हाइट को लेकर उनसे एक सवाल किया जिसका जवाब देते हुए अमिताभ ने कहा कि माफ करना रामू लेकिन तुम्हारा यह सवाल मूर्खतापूर्ण है.
रामू कहते हैं कि अभिषेक को लगता है कि अमिताभ सरकार की बजाए सरकार 3 में युवा लग रहे हैं. जिस पर अमिताभ कहते हैं कि हां ऐसा इसलिए क्योंकि वो मेरा बेटा है. लेकिन अपने चौथे प्रोमो वीडियो में रामू कहते हैं कि सबसे बड़े झूठे का अवॉर्ड अमिताभ बच्चन को दिया जाता है.
इसके बाद दोनों ठहाका मार कर हंस पड़ते है.