बेंगलुरू (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):15 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही जो सियासी घमासान शुरू हुआ उसका कम से कम एक दिन के लिए पटाक्षेप हो गया है और बीजेपी विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है.
भारत की राजनीति में कर्नाटक के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए जारी सियासी हलचलों के बीच चला हाई वोल्टेज ड्रामा अभी थमा नहीं है, लेकिन फिर भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। येदियुरप्पा अगर 15 दिनों में बहुमत साबित करने में सफल रहते हैं तो पूरी कैबिनेट शपथ ग्रहण करेगी। राज्यपाल वजुभाई वाला ने सुबह नौ बजे राजभवन में कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच येदियुरप्पा को शपथ दिलाई। येदियुरप्पा (75) ने भाजपा के केंद्रीय और राज्य के नेताओं और नवनिर्वाचित विधायकों के बीच कन्नड़ भाषा में शपथ ली। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल वजूभाई वाला ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर, अनंत कुमार, धर्मेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। बीजेपी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा गया।
राजभवन के बाहर जमा पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को बड़ी राहत देते हुए देर रात की गई सुनवाई में कांग्रेस-जेडीएस की दलीलों को खारिज करते हुए शपथ-ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई बुधवार देर रात शुरू हुई थी, जो गुरुवार तड़के 5.28 बजे तक चली। हालांकि कोर्ट इस मामले की जल्द से जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गई और उसने इसके लिए शुक्रवार का दिन तय किया है।
जस्टिस ए के सीकरी, एस ए बॉबडे और अशोक भूषण की विशेष पीठ ने येदियुरप्पा से वह पत्र भी मांगा है, जिसे उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए राज्यपाल वजूभाई वाला को सौंपा। कोर्ट ने साफ कहा कि इस मामले में कोई भी फैसला लेने के लिए यह अहम होगा।येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट किया कि कर्नाटक में भाजपा के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है, फिर भी वह सरकार बनाने की कोशिश कर रहे है। यह संविधान का मजाक है। आज सुबह भाजपा चाहे जश्न मना ले, लेकिन देश संविधान की हार का शौक मनाएगा।
इस बीच, कांग्रेस के चार विधायक लापता बताए जा रहे हैं। टीवी चैलनों के मुताबिक, ये विधायक बैठक में नहीं पहुंचे थे और रिसोर्ट में भी नहीं थे। हालांकि मैंगलुरू से गुरुवार को विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक खाडेर का कहना है कि सभी विधायक साथ हैं।कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि मामला कोर्ट में लंबित है। हम जनता के बीच जाएंगे और बताएंगे कि किस तरह भाजपा असंवैधानिक काम कर रही है।