पुणे (तेज समाचार डेस्क). निवेशकों के साथ करोड़ों रुपए की धोकाधड़ी के आरोपों में गिरफ्तार पुणे के मशहूर बिल्डर डी.एस. कुलकर्णी और उनकी पत्नी हेमंती कुलकर्णी को विशेष न्यायाधीश जे. टी. उत्पात ने न्यायालयीन हिरासत में भेज दिया है. गुरुवार को पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायालयीन हिरासत में येवरड़ा जेल में भेज दिया गया है.
गुरुवार को कोर्ट में पेशी के दौरान डीएसके के वकील श्रीकांत शिवदे ने कोर्ट को बताया कि पुलिस हिरासत के दौरान डी एस कुलकर्णी को जरूरत की वस्तुएं भी पुलिस की ओर से उपलब्ध नहीं कराई गई. पुलिस हिरासत में उनका स्वास्थ खराब होने के बावजूद पुलिस ने उन्हें ठंडे पानी से नहाने पर मजबूर किया.
इससे पूर्व कोर्ट के समक्ष डीएसके ने कहा कि मरने से पहले उन्हें उनके निवेशकों के पैसे लौटाने है. ऐसा कहते हुए वे रोने लगे. लेकिन वहां मौजूद निवेशकों ने इसे डीएसके का ढोंग करार देते हुए कहा कि इससे पहले भी वे खुद को थप्पड़-जुते मारने का नाटक कर चुके है. इसलिए उनके आंसू बहाने पर कोर्ट विश्वास न करें. इस पर डीएसके ने कोर्ट से कहा कि उनके लिए अपने निवेशकों का हित सबसे महत्वपूर्ण है. इसलिए कोर्ट जो भी निर्णय लेगा, वह उन्हें स्वीकार है. न्यायालय में पेश करने के पूर्व न्यायालय परिसर में उपस्थित महिला संघर्ष समिति की सैकड़ों महिलाओं ने डीएसके के खिलाफ नारेबाजी की.