मुंबई ( तेज़ समाचार डेस्क ):सनी लियोन का आकर्षण हर तरफ़ फ़ैला हुआ है । हालांकि हमारे समाज के कुछ वर्ग ऐसे हो सकते हैं जो सनी लियोन को भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर ‘काला धब्बा’ मानते है । लेकिन इन सब से सनी की स्टार पावर कभी खत्म नहीं होगी । क्योंकि यह सर्वविदित सत्य है जहां कला के चाहने वाले होते हैं वहीं आलोचक भी हर जगह मिल जाते है । सनी लियोन के बारें में अब लेटेस्ट खबर यह है कि, अब वह किसानों के खेत को बुरी नजर से बचा रही है ।
आन्ध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक किसान ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए एक अजीबोगरीब तरकीब अपनाई है। यहां किसान ने अपने हरी सब्जी की फसल वाले खेत में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर में सनी लियोनी लाल बिकनी में नजर आ रही हैं। जो पोस्टर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। मामला नेल्लोर जिले के बांदा किंदी पाले गांव का है।
बता दें कि 45 वर्षीय किसान ए चेंचू रेड्डी ने ऐसा इसलिए नहीं किया कि वो अमेरिका की पोर्न स्टार से बॉलीवुड में आई बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का प्रशंसक है बल्कि उसने अपनी फसल को गांववालों की बुरी नजर से बचाने के लिए यह तरकीब अपनाई है।और इसी फसल को गांववालों और राहगीरों की बुरी नजर से बचाने के लिए उनका ध्यान भटकाने के लिए फसल के खेत में सनी लियोन के लाल बिकनी वाले पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर में तेलुगू भाषा में कुछ लाइने भी लिखीं हैं। जिसमें लिखा- ओरे, नानू चोसी इडावाकुरा ( हे, मुझसे जलन महसूस नहीं करना)।
मजे की बात यह है कि किसान की ये रणनीति जाहिरा तौर पर काम कर रही है। किसान की फसल के पास से जाते हुए लोग टकटकी बांधकर सनी लियोनी के बिकनी वाले पोस्टर को देख रहे हैं। किसान का कहना है कि उसकी इस चाल ने अच्छा काम किया है अब उसकी फसल को किसी की नजर नहीं लगेगी।
दरअसल, यह पूरा मामला अन्धविश्वास का है आजादी के सात दशक बाद भी देश में ऐसे लोग हैं जो ऐसे टोटकों को न सिर्फ मानते हैं बल्कि इन्हें आजमाते भी हैं। बता दें कि देश के कई क्षेत्रों में किसान अपनी फसल को पक्षियों और जानवरों से बचाने के लिए खेत में बांस लगाकर उसपर मानव कपड़े पहना देते हैं। लेकिन यह ऐसा पहला मामला है जब किसी फेमस बॉलीवुड अभिनेत्रा का बिकनी पोस्टर फसल की सुरक्षा के लिए लगाया गया है।