नई दिल्ली ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – रविवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन की सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश के अन्जा जिले का दौरा किया. चीन ने भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के इस अरुणाचल दौरे पर विरोध जताया है. चीन ने कहा कि भारत चीन सीमा का पूर्वी हिस्सा ‘विवादित क्षेत्र’ है.
चीन के विदेश मंत्रालय से हुआ चुनइंग ने कहा, ‘जहां तक भारतीय रक्षा मंत्री के अरुणाचल दौरे की बात है तो आपको चीन की स्थिति के बारे में बिल्कुल साफ पता होना चाहिए.”विवादित मुद्दे को सुलझाने के भारतीय पक्ष को चीन का साथ देना चाहिए और इसके लिए माहौल तैयार करना चाहिए. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘भारत और चीन के बीच पूर्वी भाग के कुछ हिस्सों को लेकर विवाद है. इसलिए भारत की तरफ से विवादित इलाके की यात्रा शांति के लिए अनुकूल नहीं है.’
विदित हो कि चीन अरुणचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताकर उस पर अपना दावा करता रहा है. वह इस इलाके में शीर्ष भारतीय अधिकारियों के दौरे का लगातार विरोध करता रहा है. इससे पहले पिछले महीने भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय चीन सीमा पर नाथू-ला इलाके का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने चीनी सैनिकों को नमस्ते कहना भी सिखाया था.
क्या है सीमा विवाद –
दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) 3,500 किलोमीटर लंबी है. भारत चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 19 दौर की बातचीत कर चुके हैं. इसके बावजूद सीमा विवाद नहीं सुलझ सका. यही वजह है कि अलग-अलग हिस्सों में अक्सर भारत-चीन के बीच सीमा विवाद उठता रहा है.