उन्नाव(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):उन्नाव के कर्मापुर गांव में एक युवती की शादी खुंटहा गांव के निवासी शिवकुमार के साथ तय हुई थी। गुरुवार शाम बरात कर्मापुर पहुंची। दुल्हन के पिता ने सभी बरातियों से खाने का आग्रह किया। खुशनुमा माहौल में खलल तब पड़ा, जब अचानक दूल्हे के चचेरे भाई मनोज के साथ लड़की वालों की बहस होने लगी। खाने की प्लेट पर मनोज ने दो रसगुल्ले रखे थे, जबकि कन्या पक्ष ने हर बाराती को एक ही रसगुल्ला देने की बात हलवाई से कही थी।
लेकिन, दिक्कत यह हो गई कि मनोज ने दो रसगुल्ले रख लिए। लड़कीवालों ने मनोज को टोक दिया। बात छोटी थी, लेकिन आनन-फानन में इज्जत तक पहुंच गई। दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। यह रसगुल्ला विवाद इतना बढ़ जाएगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। नौबत मारपीट तक पहुंच गई।यह बवाल इतना बढ़ गया कि दुल्हन ने शादी करने से ही मना कर दिया। आखिर में बारात बैरंग लौट गई।