जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). तहसील क्षेत्र के ओझर खुर्द गांव मे 50 साल के अधेड़ सज्जन तुसलीराम सुका भोई ने अपने खलिहान में जहर पीकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि तुलसीराम भोई काफी मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति थे. ऐसे में उन्होंने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम क्यों उठाया, इसका रहस्य लगातार गहराता जा रहा है. हालांकि उनकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन पुलिस ने इस सुसाइड नोट का खुलासा न करने से तुलसीराम ने आत्महत्या क्योंकि इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. मामले को लेकर पुलिस ने फिलहाल आकस्मात मृत्यु का मामला कलमबद्ध कर जांच शुरु कर दी है.
सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक तुलसीराम बीते 25 सालों से गांव में रह रहे थे. दौरान समाज और सार्वजनिक जीवन मे उनका बर्ताव इतना सादगीभरा था कि गांव का प्रत्येक व्यक्ति तुलसीराम का आदर करता था. यही नहीं पंचायत के अगले चुनाव मे एक सीट पर उन्हे निर्विरोध चुनकर लाने तक की राय पर लोगों में आम सहमति बनती सुनायी पडी थी. फिर अचानक तुलसीराम की आत्महत्या का कारण आखिर क्या रहा होगा? इस सवाल के जवाब मे बताया जा रहा है कि तुलसीराम पर गांव की किसी महिला द्वारा बेबुनियाद ओछे आरोप लगाकर अपमानित किया गया था. वह भी तब जब तुलसीराम सार्वजनिक ठिकाने पर कई लोगों के बीच बैठे थे. इस अपमान से आहत होकर शायद स्वाभिमानी स्वभाव के तुलसीराम ने आत्महत्या की होगी, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान तुलसीराम की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमे उन्होंन आत्महत्या को लेकर अपनी आपबीती को बया किया है. अब पुलिस इसी चिट्टी के आधार पर अगली कार्रवाई में जुट चुकी है. मामले को लेकर कथित दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है इस पर सस्पेंस बरकरार है.