फैजपुर ( तेज़समाचार प्रतिनिधि ) – तहसील के अंतर्गत आने वाले हिंगोना गाँव में रहस्यमय मृत्यु का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया . पानी में मिली लाश को निकाल कर देखरेख कर रहा व्यक्ति कुछ देर बाद खुद लाश में तबदील मिला . बोरखेडा के निकट कुर्हादी डोहात खेत परिसर में गत २२ जून को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में सदी अवस्था में मिलने की जानकारी पुलिस पटेल अब्दुल तडवी को मिली. शव को निकाल कर पंचनामा व शव विच्छेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाश को दफनाने, अंतिम संस्कार के लिए अमित अटवाल व जांबाज़ तडवी को जिम्मेदारी दी गई. मृतक की शिनाख्त करने पर वह विवरा गाँव का 35 वर्षीय गौतम सुपडू राने के रूप में पहचाना गया. वहीँ दूसरी ओर अमित अटवाल व जांबाज़ तडवी ने नदी किनारे मृतक गौतम राने के रिश्तेदारों, पुलिस मौजूदगी में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद सभी लोग वहां से चले गए. मात्र जांबाज़ तडवी वहीँ शव की राख होने तक के लिए रुक गया. देर रात तक जाबाज़ तडवी के घर न पहुँचने की स्थिति में घरवालों द्वारा उसकी खोजबीन प्रारंभ हुई. घटना में जांबाज़ तडवी का शव भी उसी जगह पानी में डूबा प्राप्त हुआ, जहां से गौतम राने का शव निकाला गया था. इस घटना से दोनों मृतकों के परिजन सकते में हैं. पुलिस व गाँव वासी भी अस्मंज़स में है. मामला गाँव से जुडा होने के कारण जल्दी ही अंध विश्वास ने भी पैर पसार लिए हैं. मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकार रायसिंह राठोड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक मनोहर मोरे , कांस्टेबल अर्जुन सपकाले कर रहे हैं.