धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि):सिंदखेड़ा तहसील के रहीमपुरे ग्राम पंचायत के सदस्य तथा नागरिकों ने गाव के सरपंच के अतिक्रमण के खिलाफ तथा भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई तथा रहीमपुर सरपंच का अतिक्रमण हटाने के अलावा अयोग्य घोषित करने की मांग ज़िला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर की है ।
रहीम पूरे गांव गाव के ग्राम पंचायत सदस्य और अन्य लोगों ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन में गुहार लगाई है कि रहीम पूरे गांव में ग्राम पंचायत के सरपंच दिनेश बेडसे ने सर्वे क्रमांक 209 की भूमि पर गैरकानूनी कब्जा जमाया तथा भवन निर्माण का कार्य का आगाज किया है । शासन नियमानुसार जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के चलते बस अपात्र घोषित करने का नियम है इसी नियम के अनुसार राहिमपुरे सरपंच दिनेश बेडसे को अपात्र घोषित कर आगामी पांच साल के लिए चुनाव लडऩे के लिए अयोग्य घोषित कर किया जाने तथा गाँव में अनेक विकास कार्यों में सरपंच और उनके सहयोगी सात सदस्यों ने मनमानी कर 14 वे वित्तीय आयोग में अनियमितता करते हुए दो मर्तबा रमाई आवास योजना का लाभ उठा कर प्रशासन से धोखाधड़ी किया जाने का आरोप लगाया गया है उप सरपंच भालचंद्र पाटील अशोक गुलाबराव पाटील विनोद हीरामन पाटिल अरुण जगन्नाथ पाटील आदि ग्राम पंचायत के सदस्य तथा नागरिको ने ज़िला अधिकारी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गंगा थारांण को ज्ञापन देकर सरपंच दिनेश बेडसे और उनके सहयोगी द्वारा मन माने बिना अनुमति मंजूरी के विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की जांच ग्रामपंचायत बरखास्त कर कड़ी जांच करने की मांग की है ।