पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). स्टेंट के दाम कम हो गये है. फिर भी निजि अस्पतालों में लाखों रुपये खर्चा करके एंजिओप्लास्टी की जाती है. लेकिन, ससून हॉस्पिटल के हृदयरोग विभाग ने दो सालों में 226 मरीजों पर पूर्णत: नि:शुल्क एजिओप्लास्टी की है. ये सभी ऑपरेशन पीले व केशरी राशनकार्ड धारकों पर ‘राजीव गांधी योजना’ अंतर्गत की है. तो 8 ऑपरेशन्स जीवनदायी योजना में नहीं होने के कारण कम दामों में किए गए है.
इसके अनुसार 2015 में 68, 2016 में 166 ऐसे दो सालों में कुल 234 मरीजों ने एजिओप्लास्टी का लाभ उठाया है. इस योजना में अपात्र ऐसे 8 मरीजों पर कम दामों में एजिओप्लास्टी की गई है.
हृदयरोगशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत कोकणे ने कहा कि, सरकारी हॉस्पिटल मे अच्छे दर्जे का स्टेंट इस्तेमाल किया जाता है. राजीव गांधी योजना के अंतर्गत एजिओप्लास्टी हुए मरीजों को उच्च दर्जे का ‘ड्रग इल्यूटेड’ विदेशी स्टेंट का इस्तेमाल किया जाता है. इस स्टेंट का दाम 22 हजार रुपए है. इस योजना के अंतर्गत लाभ लिये मरीजों को यह नि:शुल्क दिया गया. निजि हॉस्पिटल में यही दाम मरीजों के लिये सवा से डेढ़ लाख रुपए होता है. जरूरतमंद मरीज ससून की इस सुविधा का लाभ ले.