रायपुर. नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पहुंच गए और वहां जा कर कार्यालय की दीवारों पर कालीख पोत दी और पत्थरबाजी की. इससे गुस्साएं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों की जमकर धुनिया कर दी. बाद में पुलिस ने पहुंच कर बीचबचाव किया.
नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस काला दिवस मना रही थी और इसके लिए कांग्रेस ने कार्यक्रम का भी आयोजन किया था. लेकिन कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को काले झंडे दिखाने लगे जिसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच पत्थरबाजी हो गई थी.
– भाजपा कार्यालय पर पत्थरबाजी
पत्थरबाजी की घटना के बाद 15-20 कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के जिला ऑफिस एकात्म परिसर में जबरन घुस आये और दफ्तर की दीवारों पर कालिख पोत दी. जिसकी सूचना पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल कई कार्यकर्ताओं के साथ ऑफिस पहुंच गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दफ्तर पर कालिख पोत रहे कांग्रेसियों को पकड़कर बंधक बना लिया और उनकी जमकर पिटाई भी की. हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने चलाए डंडे
इससे पूर्व गुढ़ियारी चौक में आंदोलन कर रहे कांग्रेसियों द्वारा पत्थरबाजी करने पर पुलिस ने कांग्रेसियों को खदेड़ने के लिए हल्का लाठीजार्च किया. गुढ़ियारी चौक स्थित पहाड़ी चौक में हुए पथराव में महापौर के गनमैन बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उनके सिर में चोट लगी है. कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन के पांव में चोट लगी है.
घटना की जानकरी होने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और रविंद्र चौबे समेत कई कांग्रेसी नेता पहुंचे थे. बताया जा रहा है प्रदर्शन के दौरान किसी ने सेक्स सीडी किसी के ऊपर फेंक दी. इससे पत्थरबाजी शुरू हो गई. घटना के दौरान बड़ी मात्रा में चूड़ी फोड़ी गई. पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
पुलिस ने हंगामा करने वाले कई भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी नहीं की गई थी. पहाड़ी चौक पर जगह-जगह पत्थर और चूड़ी बिखरी पड़ी है.