दिल्ली. देश के प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति पद के लिए सोमवार को हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अब तक 3,69,576 वोट मिले हैं और वह यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार (1,57,176 ) से 2,12,400 वोटों से आगे चल रहे हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रपति के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच सीधा मुकाबला है.
– कानपुर में जश्न
राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव परौंख से लेकर कानपुर नगर के दयानंद विहार में जश्न मनाया जा रहा है. गांव और शहर में पटाखे फोड़े जा रहे हैं. एक दूसरे को मिठाई खिलाने का दौर शुरू हो गया है. पैतृक गांव परौंख में ढोल नगाड़े बज रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव परिणाम आने से पहले ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है. दयानंद विहार की गलियां संवारी जा रही हैं.