नयी दिल्ली. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में आज मंगलवार को शपथ ग्रहण करेंगे. राष्ट्रपति भवन जाने से पहले भावी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजघाट जा कर पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. 71 वर्षीय कोविंद महात्मा गांधी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अपने 10, अकबर रोड स्थित आवास पर लौटे. राष्ट्रपति भवन से एक काफिला भव्य शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें ले जाने के लिए पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे पहुंचा.
राष्ट्रपति भवन में कोविंद और उनकी पत्नी ने निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की जो अध्ययन कक्ष में उनका इंतजार कर रहे थे. राष्ट्रपति भवन जल्द ही कोविंद का नया आवास होगा.