जामनेर (नरेंद्र इंगले):6 अप्रैल को होने वाले निगम के आम चुनावो के लिये आज सर्वदलीय प्रत्याशीयो के नामांकन सत्यापन प्रक्रिया के दौरान प्रशासन ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के दो प्रत्याशीयो के नामांकनो को ओबीसी जाती वैधता दाखिले के अभाव से निरस्त ( रद्द ) कर दीया है . प्रशासन ने इस बात का खुलासा करते कहा है कि वार्ड नं 4 ब से सैय्यद परवीनबी मजहर अली , वार्ड नं 5 ब से शेख शबानाबी जहिर इन के नामांकन जातीवैधता दाखिले के अभाव से निरस्त किये जा रहे है . प्रशासन के फैसले से कांग्रेस गठबंधन मे सनसनी मच गयी है .
हाइकोर्ट जाएगी पार्टी – मामले को लेकर प्रशासन द्वारा कि गयी मनमानी के खिलाफ पार्टी के शीर्ष नेतागण हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटायेगे . जातीवैधता के अनिवार्यता से जुडा सरकार का आदेश केवल मुंबई निकाय के लिये था जिसका अमल नगर निकाय मे किया गया है , नामांकन को टोकन जोडने के बावजुद प्रशासन द्वारा जातीवैधता कि कि गयी सख्ती संदेहस्पद है ऐसी प्रतिक्रिया राष्ट्रवादी तहसिल कार्याध्यक्ष किशोर पाटील ने तेज़ समाचार संवाददाता को दी है .