धुलिया( तेज़ समाचार ज़िला सवांददाता ):भारतीय संविधान संरक्षण सभा समिति ने दोंडाईचा स्थित माजी मंत्री हेमंत राव देशमुख के संस्थान में हुए दुष्कर्म मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर फास्टट्रैक न्यायालय में अधिवक्ता उज्जवल निकम की नियुक्ति कर आरोपी युवक को को फांसी धूलिया तहसील में सोशल मीडिया पर डॉ भीमराव आंबेडकर की अवमानना करने वाले खिलाफ तथा अहमद नगर स्थित भाजप उपमहापौर श्रीपाद छिंदम के खिलाफ देवी दुर्गा अपराध दर्ज करने की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस को ज़िलाधिकारी के द्वारा निवेदन किया गया है ।
भारतीय संविधान संरक्षण समिति ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों में कहा है कि देश में महिला तथा बालिकाओं पर अत्याचार दुष्कर्म छेड़छाड़ की मामलों में दिन-ब-दिन इजाफा होते जा रहा है । शासन तथा प्रशासन की ढिलाई के कारण अत्याचार का प्रमाण बड़ा है इस प्रकार जनभावना निर्माण हो गई है । सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय महापुरुषों की अवमानना कर राष्ट्रीय एकात्मता सद्भावना भाईचारा को बिगाड़ ने कार्ये ककिए जा रहे हैं । जिसके कारण देश की राष्ट्रीय एकात्मता और शांति को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है । सोशल मीडिया तथा व्हाटस एस्प पर शिवाजी महाराज तथा डॉक्टर भीमराव आंबेडकर कीअवमनाकारक वक्तव्य और पोस्ट करने वाले खिलाफ देशद्रोह का अपराध दाखिल करने और दोंडाईचा दुष्कर्म मामले में न्यायालय में पैरवी करने हेतु सरकारी अधिवक्ता के रूप में उज्जवल निकम की नियुक्ति की मांग जिलाधिकारी दिलीप पांढरपठ्ठे को एम जी धिवरे वाल्मीक दामोदर संजय पगारे रविकांत वाघ दिलीप साल्वे शोभा चौहान संजय भामरे शशिकांत वाघ हरिश्चंद्र लौंडे किरण जोधड़े शंकर खरात सिद्धार्थ बोरसे अनिल दामोदर जीतू शिरसाठ भैया पारे राव अधिवक्ता राहुल बाघ दिलीप मोहिते योगेश इसी अधिवक्ता विशाल सालवे आदि ने की है ।