नई दिल्ली ( तेजसमाचार संवाददाता ) – भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया है। इस वर्ष के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। यह नियुक्ति खुद भूपेंद्र यादव को पार्टी के अंदर और अधिक मजबूती से स्थापित करेगी। गुजरात शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास मायने रखता है। स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा चुनाव में शाह और मोदी की सीधी भूमिका होगी। ऐसे राज्य के प्रभारी का जिम्मा मिलना भूपेंद्र यादव के लिए व्यक्तिगत रूप से भी खास है। बताया जाता है की भूपेंद्र यादव अमित शाह के काफी करीबी व पहली पसंद हैं ।
अमित शाह ने भूपेंद्र यादव को विगत वर्षों में बिहार, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों मे आजमाया है। उत्तर प्रदेश में भी चुनाव के दौरान मीडिया की अहम जिम्मेदारी दी थी। गुजरात की जिम्मेदारी मिलने के बाद पूर्व से पश्चिम तक एक पूरे बेल्ट में उन्हें काम करने का मौका दिया गया है। जबकि संसद मे सरकार ने उन्हें नौ प्रवर समितियों का अध्यक्ष बनाया है।
हाल में उन्हें पिछड़ा वर्ग आयोग पर विचार करने का जिम्मा दिया गया है। दिनेश शर्मा के उत्तर प्रदेश में उप मुख्यमंत्री बनने के बाद गुजरात प्रभारी का पद रिक्त हुआ था। दो और राज्यों के प्रभारी की नियुक्ति जल्द होगी। श्रीकांत शर्मा के उत्तर प्रदेश में मंत्री बनने के बाद हिमाचल प्रदेश और त्रिवेंद्र रावत के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद झारखंड का प्रभारी पद खाली है।
पेशे से सुप्रीम कोर्ट में वकील रहे भूपेंद्र यादव, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् के राष्ट्रिय सचिव भी रह चुके हैं । राजस्थान से अप्रैल २०१२ में राज्यसभा सदस्य मनोनीत हुए भूपेंद्र यादव का अप्रैल २०१८ में राज्यसभा कार्यकाल ख़त्म होगा