मुंबई. मुंबई कांग्रेस वरिष्ठ नागरिक सेल के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी मजबूत होगी. गुप्ता बोरीवली पश्चिम स्थित नंदन भवन हाल में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झांसे में आकर कांग्रेस से दूर हुआ मतदाता अब मोदी की असलियत से भली-भांति परिचित हो चुका है. अब वह खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है. इसका नजारा गुजरात विधानसभा चुनाव में देखने को मिला. इस चुनाव में केन्द्र सहित भाजपा शासित राज्यों की सरकारें एक माह से गुजरात में डेरा डाले हुई थीं, फिर भी भाजपा को उम्मीद से बहुत कम सीटें मिलीं. उन्होंने कहा कि मोदी को केन्द्र की सत्ता पर काबिज हुए 3 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन मोदी सरकार ने ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया, जिससे जनता को राहत मिली हो. उल्टे केन्द्र की गलत नीतियों के कारण देश की जनता हलाकान हो रही है. गुप्ता ने कहा कि देश का युवा राहुल गांधी को कांग्रेस की बागडोर संभालने की मांग काफी अरसे कर रहा था, जिनकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए पार्टी ने राहुल गांधी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी. गांधी की नियुक्ति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. इसी का फायदा कांग्रेस को मिलेगा.

